मनु महाराज फिर बने पटना के SSP, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

0
1312

पटना 3 दिसंबर (सौरभ कुमार) नीतीश सरकार ने पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गया के SSP मनु महाराज को विकास वैभव की जगह पटना का एसएसपी बनाया गया है. विकास वैभव को पटना एसएसपी पद से हटाकर एआईजी(प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी दी गई है. पटना के अलावा चार जिलों सुपौल, गया, लखीसराय और शिवहर में नए एसपी की तैनाती की गई है. आर्थिक अपराध इकाई में तैनात कुमार एकले को सुपौल का एसपी बनाया गया है. वहीं पटना की ग्रामीण एसपी गरिमा मल्लिक को गया का एसएसपी बनाया गया है. बीएमपी-3 बोधगया के कमांडेंट अशोक कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया है. बीएमपी-14 पटना की कमांडेंट स्वपना मेशराम जी को को लखीसराय का एसपी बनाया गया है. बीएमपी-1 पटना में कमांडेंट ललन मोहन प्रसाद को एक बार फिर से पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. एसपी(सु) स्पेशल ब्रांच पंकज कुमार राज को कमांडेंट बीएमपी-1 बनाया गया है जबकि किम को एसपी सुपौल कमांडेंट बीएमपी-12 सहरसा से अतिरिक्त प्रभार बीएमपी-7 कटिहार बनाया गया है.अश्विनी कुमार को एसपी शिवहर से कमांडेंट बीएसपी-14, पटना भेजा गया है वहीं दीपक वर्णवाल को एसपी लखीसराय के स्थान पर एसपी(सु.) स्पेशल ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है. गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी.