रजनी जैन आर्या की और से भजनो ने सभी भक्तजनो को झूमने पर मजबूर किया, भजन संध्या में गुणगान के दौरान कहे गए शब्द से इन्सान प्रेरणा लेते हुए आपने जीवन में बदलाव कर सकता है

0
1513

लुधियाना 7 दिसम्बर  (सी एन आई)  रविवार की शाम को  प्राचीन तालाब मन्दिर गुड मण्डी लुधियाना में  सप्ताहिक भजन संध्या के दौरान संगीतकार लाल कमल की शिष्य पंजाब की प्रसिद पंजाब  कोकिला संगीत रतन व् भजन गायिका  रजनी जैन आर्या की और से सेंकडो भक्तजनो की उपस्थिति में  महामाई का गुणगान किया गया इस अवसर पर कार्यकर्म की शुरवात पर  मेहरा कर गोरी दिया लाला सादे कारज स्वर दियो से की गई भजन संध्या के दौरान किये गए गुणगान में  गायक रजनी जैन आर्या की और से साईं भजन साईं राम साईं राम जय साईं राम व् महामाई के गुणगान के दौरान गाई गई महामाई  की भेट दर चिमटा बजा के नचना ने वहा उपस्थित सभी भक्तजनो  को झूमने पर मजबूर कर दिया भजन संध्या के दौरान गायक रजनी जैन आर्या की पूरी टीम का जोश और उत्साह सच में देखने लायक था रजनी जैन आर्या की और से भजन संध्या के गुणगान के दौरान कहे गए एक एक शब्द से इंसान प्रेरणा लेते हुए आपने जीवन में बदलाव कर सकता है रजनी जैन आर्या  जिस तरह धर्मिक कार्यो में  अपनी महिला टीम के साथ राष्ट्रीय धर्म के साथ मिल कर समाज सेवा में योग दान दे रही है वह सच में ही एक सराहनीय कदम है और रजनी जैन आर्या की इसी सेवाओ को देखते हुए सी एन आई चैनल रोजाना इस भजन संध्या की पूरा कार्यकर्म  7 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रोजाना शाम 6:00 बजे से दिखलाने जा रहा है जिसे सभी आप cnichannel.com व् आप आपने  मोबाईल फोन  पर सी एन आई चैनल  गूगल ऐप में जा कर देख सकते है भजन संध्या के दौरान वहा अपनी महिला साथियो के साथ पहुंची बेलन बिग्रेड की नारी शक्ति व् राष्ट्रिय धर्म महिला  विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा के पहुंचने पर गायक रजनी जैन आर्य का क्रांतिकारी रूप भी  उस समय देखने को मिला जब उन्होंने देश भक्ति का गीत भ्रस्टाचार नहीं सेहना अत्या चार नहीं सेहना गाकर सब के मन को मोह लिया कार्यकम में मंदिर के अध्यक्ष विनोद जैन की 33 वी साल गिरह के अवसर पर मन्दिर की मर्यादा को देखते हुए सादगी से मनाई गई ख़ुशी पर गए गीत जोड़िया से हाल तालियों से गूंज उठा और सभी ने विनोद जैन व रेखा जैन को साल गिरह पर बधाईया भी दी  मदिर कमेटी द्वारा  गायक रजनी जैन आर्य को मन्दिर को और से सन्मानित चिन्ह देकर सन्मानित भी किया गया  मंदिर की और से समारोह के उपरांत भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी इस अवसर पर  कुवररंजन , दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज राम मेहता राम चन्द्र अग्रवाल हरीश ग्रोवर गुलशन कुमार श्रीपाल मोदगिल ,प्रीती शर्मा  पूनम धवन अनुराधा ढल्ल ,पूनम अग्रवाल भी उपस्थित थी

DSC06647

DSC06657DSC06653