परमेशवर का सिमरन करने से जन्मो जन्मो के पाप नष्ट हो जाते है ,भाई दविन्द्र सूद जी,

0
1720

लुधियाना 26 मार्च (सी एन आई) लुधियाना श्री राम शरणम आश्रम न्यू शिवाजी नगर की और से 100 दिवसीय सालाना जप यज्ञ के समापन समारोह पर श्री राम भक्त भाई दविन्द्र सूद जी के नेतृत्व में अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया जिस में अनेक धार्मिक,समाजिक राजनीतिक,  संस्थाओ के प्रतिनिधियो  के अतिरिक्त शहर की विभिन्न भागो से सेंकडो की संख्या में पहुंचे राम भक्तो ने भाई दविंदर सूद जी द्धारा दिए गए प्रवचन व् बहिन मीनू भारद्धाज, सविता, टोनी पाहवा व् उनकी महिला साथियो द्धारा किये गये अमृतवाणी सत्संग का आनन्द माना, अमृतवाणी सत्संग के दौरान गाये गए भजन राधे राधे शयाम मिलादे ने सभी धर्म प्रेमियो को बिन्द्राबन में शामिल होने का अहसास करवाया, समारोह के दौरान राम भक्तो को सम्बोधित करते हुए भाई दविन्द्र सूद जी ने कहा की परमेशवर का सिमरन किसी के नाम अथवा पूजा का मोहताज नहीं है बल्कि परमेशवर का सिमरन करने से जन्मो जन्मो के पाप नष्ट हो जाते है, इस अवसर पर आश्रम की ओर से वहा पहुंचे विधायक सुरिन्दर डावर व् संजय तलवाड़ ,शाम सुन्दर मल्होत्रा पार्षद जसबीर सिंह चड्डा को सन्मानित भी किया गया, इस अवसर पर बहन मीनू भारद्धाज ने कहा की हम सब को गुरु के बताये मार्ग पर चलते हुए आपना जीवन ब्यतीत करना चाहिए , और राम भक्त कुलदीप थापड़ ने कहा की राम नाम का प्रचार करने के लिए हमे सभी धर्म प्रेमियो से सम्पर्क करना होगा जिससे भगवान राम का नाम घर घर तक पहुंचाया जा सके,इस अवसर पर रमेश सिंगला सुरिन्दर धवन प्रिन्स अनेजा, व् उनके सहयोगियों की समारोह के दौरान लगन से  की गई कड़ी मेहनत व् सेवा की सभी और से सराहना की जा रही है , समारोह में विनय धीर, गुरमख सिंह ,इन्द्र अग्रवाल,शम्मी लहर , विक्रम सूद , व् अनेको धर्म प्रेमी भी उपस्थित थे ,