डेरा ब्यास में होने वाले भंडारे के चलते रेलवे विभाग ने दिल्ली व सहारनपुर से स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय

0
1935

चंडीगढ़ 9 दिसम्बर (सेंडी सिंह बिरदी ) डेरा ब्यास में होने वाले भंडारे के चलते रेलवे विभाग ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली व सहारनपुर से स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।ट्रेन संख्या 04911 हजरत निजामुद्दीन से 17 दिसम्बर को सायं 7.50 पर चलकर अगले दिन प्रात: 4.30 पर ब्यास पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन संख्या 04912 ब्यास से 20 दिसम्बर को सायं 7.50 पर चलकर अगले दिन प्रात: 4.20 पर निजामुद्दीन पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04917 सहारनपुर से 18 दिसम्बर रात्रि 8.30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 2.15 पर ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04918 ब्यास से 20 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 10.40 पर सहारनपुर पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में 16 जनरल कोच व 2 द्वितीय श्रेणी-कम-लगेज कोच दिए गए हैं।