सोलन ऑटो यूनियन भी महागठबंधन करने से अछूती नही

0
1220

सोलन ऑटो यूनियन भी महागठबंधन करने से अछूती नही

मलाईदार पद छोड़ने को तैयार नही कुछ ऑपरेटर्स
ऑटो यूनियन का कार्यकाल एक वर्ष समाप्त होने को हो रहा है
सोलन 2दिस्म्ब्र(धर्म पाल ठाकुर ) राजनैतिक पार्टियां महागठबंधन करने लगी है वहीँ दूसरी पोलिटिकली संगठन भी उससे अछूते नही रहे । उसका सबसे बड़ा उदहारण आजकल देश और प्रदेशों में देखने हर जगह मिल रहा है ।
सोलन जिला में शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्ज यूनियन ( रजि.) सोलन ने भी महागठबंधन बना लिया है वहीँ सोलन ऑटो यूनियन उससे अछूती कैसे रहे सकती है । प्राप्त सुचना के अनुसार कुछ दिन पहले ऑटो यूनियन के सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ इच्छुक नेताओं ने जिन्होंने चुनाव लड़ना है उन्होंने गुप्त मीटिंग की और महागठबंधन बना दिया । अब देखना यह है की ऑटो यूनियन की आम बैठक में मलाईदार पदों की चाहत रखने वाले पुरे हॉउस को कैसे गुमराह करके अपना पक्ष रखते है ।