कुरगल में कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

0
1168

 

सोलन,02 दिसंबर। (धर्मपाल ठाकुर) पुलिस थाना कंडाघाट के तहत चायल-यशवंत नगर मार्ग पर कुरगल गांव में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में मृतक का पांच वर्षीय बेटा व एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। हालांकि बालक को कोई चोट नहीं आई, जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुरगल गांव का रहने वाला 31 वर्षीय आशुतोष अपने पांच वर्षीय बेटे वैभव के साथ कार नंबर एचआर-01-4667 में अपने घर से सोलन की तरफ आ रहा था। रास्ते में दोची गांव का निवासी उमा दत्त मिला और वह भी कार में बैठ गया। थोड़ी दूर जाने के बाद आशुतोष अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में आशुतोष को गंभीर चोटें आई और लोगों ने उसे तुरंत सोलन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक घटना में पांच वर्षीय बालक बिल्कुल सुरक्षित बताया जा रहा है, जबकि लिफ्ट लेने वाले उमादत्त को मामूली चोटें आई हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उमा दत्त को उपचार दिया जा रहा है। उधर पुलिस थाना कंडाघाट के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।