डिजिटल इंडिया में सिरमौर को प्रदेश में प्रथम स्थान -उपायुक्त

0
1261

नाहन 23 दिसम्बर-( धर्मपाल ठाकुर )- डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश स्तर पर जिला सिरमौर को प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने आज यहां अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।

उपायुक्त ने बताया कि संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गत पहली जुलाई से सात जुलाई, 2015 तक पूरे देश में डिजिटल इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसमें संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय द्वारा किए गए आकलन के अनुसार देश में हिमाचल प्रदेश को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है जबकि छतीसगढ़ को पहला और मेघालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होने बताया कि संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी 28 दिसंबर को दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सिरमौर जिला को भी सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा जाएगा । उन्होने बताया कि प्रदेश स्तर पर जिला शिमला और ऊना को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान जिला, उप मण्डल, खण्ड और तहसील स्तर पर जागरूकता शिविरों को आयोजन किया गया । जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को डिजिटल लॉकर, जीवन प्रणाम पत्र, ई-हॉस्पिटल, सारथी वाहन साफ्टवेयर, ऑन लाईन नकल, भू-पंजीकरण, लोक प्रमाण पत्र जिसके तहत  एसडीएम और तहसीलदार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी किए जाते है, लोक मित्र केंद्र के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं इत्यादि के बारे जानकारी दी गई थी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनमोहन शर्मा, सहायक आयुक्त दीप्ति कपूर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।