ट्रक ऑपरेटर यूनियन कालाअंब एक सप्ताह में ट्रकों की सूची उपलब्ध करवाऐं- उपायुक्त
नाहन 3दिसम्बर ( ठाकुर ) उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया की अध्यक्षता में आज यहां माननीय उच्च न्यायालय हिप्र के आदेशों की अनुपालना में कालाअंब मिनी ट्रक ऑपरेटर यूनियन और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण सम्पन्न हुई।
उपायुक्त ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन कालाअंब को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी ट्रक के नम्बर की सूची एसडीएम नाहन और चैम्बर ऑफ कॉमर्स कालाअंब को भेजना सुनिश्चित करें ताकि सभी ट्रक मालिकों को एक समान उद्योगों के माध्यम से ढुलाई का काम मिले । उन्होनें चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह स्थानीय ट्रक मालिको को प्राथमिकता के आधार पर ढुलाई का कार्य समान रूप से दें ताकि उद्योगपतियों एवं ट्रक ऑपरेटर यूनियन के मध्य सौहार्दपूर्ण समन्वय स्थापित हो सके।
उपायुक्त ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स कालाअंब के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्थानीय ट्रक यूनियन को दिए गए ढुलाई कार्य की सूचना हर सप्ताह उपायुक्त कार्यालय एवं एसडीएम नाहन को भेजना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय ट्रक यूनियन को दिए गए कार्यो की समीक्षा समय समय पर की जा सके ।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स कालाअंब के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन को उद्योग से संबधित सभी ढुलाई का कार्य प्रदान किया जाएगा और उन्होने ट्रक ऑपरेटर यूनियन से रचनात्मक सहयोग देने का भी आग्रह किया ।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन कालाअंब के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को आश्वासन देते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर सभी ट्रकों की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनमोहन शर्मा, एसडीएम नाहन टाशी संडूप, डीएसपी प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग ज्ञान सिंह चौहान, श्रम अधिकारी राजेन्द्र चौहान के अतिरिक्त कालाअंब मिनी ट्रक ऑपरेटर यूनियन और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भाग लिया।