नौहराधार को तहसील बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार

0
1146

नाहन दिसम्बर 3 ( ठाकुर ) मुख्य संसदीय सचिव श्री विनय कुमार ने उप-तहसील नौहराधार का दर्जा तहसील किए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि इस उप तहसील का दर्जा बढ़ने से इस क्षेत्र के लोगों को तहसील स्तर की राजस्व संबन्धी सुविधाऐं घरद्वार पर उपलब्ध होगी।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गत सितम्बर माह में संगडाह के प्रवास के दौरान उप-तहसील ददाहू और नौहराधार का दर्जा बढ़ाकर तहसील कर दिया गया था जिसमें से मुख्यमंत्री द्वारा ददाहू उप तहसील को अपग्रेड करने की मंजूरी पहले ही मंत्री मण्डल की बैठक में दे दी गई थी और नौहराधार उप तहसील का दर्जा तहसील करने संबन्धी स्वीकृति धर्मशाला में गत दिवस आयोजित मंत्री मण्डल की बैठक के दौरान दी गई।

उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा हरिपुरधार में नई उप तहसील खोली गई जिससे इस क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ पहुंचा है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विगत तीन सालों के दौरान रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में 37 से अधिक स्कूल अपग्रेड और नये खोले गए। इसी प्रकार इस निर्वाचन क्षेत्र में सड़को और पेयजल योजनाओं के लिए करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत की गई।