US ओपन: सानिया और बोपन्ना अपनी जोड़ियों के साथ अगले दौर में

0
1440

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के अलावा रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ियों के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस के अगले दौर में जगह बना ली है. वुमंस डबल्स में चौथी सीड सानिया को अपनी चीनी जोड़ीदार पेंग सुआई के साथ दूसरे दौर का मुकाबला जीतने में 2 घंटे 13 मिनट लगे. इस जोड़ी ने स्लोवाकिया की जाना केपेलोवा और मैग्डेलेना रिबारिकोवा को 6-7(5), 6-3, 6-3 से हराया.

उधर, फ्रेंच ओपन चैंपियन रोहन बोपन्ना और कनाडा की गेब्रिएला डाबरोवस्की ने मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में स्थान बना लिया है. पहले दौर में इस जोड़ी ने हीदर वॉटसन (ब्रिटेन) और हेनरी कॉन्टिनेन (फिनलैंड) को 6-4, 4-6 (13-11) से मात दी. मुकाबला एक घंटे 17 मिनट में तक चला

मौजूदा यूएस ओपन के मेंस डबल्स में बोपन्ना और मिक्स्ड डबल्स में सानिया की चुनौती खत्म हो चुकी है. जबकि लिएंडर पेस और उनके नए जोड़ीदार पूरब राजा मेंस डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.