हरी झंडी मिलते ही पार्टी में अंदरूनी भूचाल जम कर बिरोध अंशा यादव का पुतला भी फुका !

0
2008

मऊ 25 दिसम्बर (मोहमद अरशद ) मऊ/जिला पंचायत चुनाव को लेकर सपा पार्टी में अंदरूनी दरार बढती ही जा रही हैं ! टिकट को लेकर पार्टी के कई बडे नेता लाइन में थे पर गत दिनों अंशा यादव को पार्टी के हरी झंडी मिलते ही पार्टी में अंदरूनी भूचाल सा आ गया और जम कर बिरोध होनें लगा !वहीं गत दिनों अंशा यादव का पुतला भी फुका गया ! इस तरह की खबरो को मीडीया में भी छिपा दिया गया पर विवाद अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं ! अन्दुरुनी पार्टी में खिचडी पक रही हैं जो पार्टी के लिए घातक हो सकता हैं ! पार्टी जिलाध्यक्ष अपने रुतवे व पहुच से अपने धर्म पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी से हरी झंडी तो दिलाने में कामयाब हो गये पर अब देखना हैं की अंदरूनी विवाद से किस तरह से निपटते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा ?