जनपद में चतुर्थ चरण का त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाच सम्पन्न हुआ

0
1211

बस्ती 09 दिसम्बर ( विवेक पाल ) जनपद में चतुर्थ चरण का त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रशासनिक अधिकारियों के कुशल नेतृत्व और ड्रोन कैमरे की निगरानी के साथ सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। मतदाताओंमें इस चरण के प्रति भारी उत्साह देखा गया। इस चरण के चारों विकास खण्डों में कुल 68.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015, के चतुर्थ चरण का चुनाव जनपद के विकास खण्ड कप्तानगंज, विक्रमजोत, दुबौलिया एवं बहादुरपुरॅ विकास खण्डों के ग्राम पंचायत प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासनिक टीम को बधाई दिया है। मतदान के दिन अधिकारियों की चैकसी और निरन्तर भ्रमण के चलते दबंगो और गड़बड़ी फैलाने के मनसा रखने वाले अराजक तत्वों को घर में दुबके रहने पर प्रशासन ने मजबूर कर दिया।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती पी0के0 सिंह, डीआईजी लक्ष्मी नारायण, प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा निरन्तर भ्रमण करते हुए सेक्टर मजिस्टेªटों, पुलिस बलो व मतदान कर्मियों को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश देते रहे।
पंचायत निर्वाचन के चैथे चरण में कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार कप्तानगंज में 69 प्रतिशत, विक्रमजोत में 69 प्रतिशत, दुबौलिया में 68 प्रतिशत तथा बहादुरपुर में 69 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार चैथे चरण में चारों विकास खण्डों में कुल 68.7 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुयी है।
जिलाधिकारी दमेले एवं प्रेक्षक सुरेन्द्रराम ने मतदान केन्द्र तिलकपुर, शंकरपुर, नटौआ, पोखरनी, आमोढ़ा, गौशापुर, देईडीहाखुर्द, भिउरा, धिरौलीबाबू, आगौना, कुशौरा, कल्वारी, बभनियावबूजुर्ग, खडा़ैवाजाट, अमिलहा, नगरखास, बनहरा, मरवटिया तिवारी, बढ़या, खजुरिया मिश्र, नीतनजोत, कठार पाण्डेय, जनता इण्डर कालेज नगर सहित अन्य बूथो का निरीक्षण भी किया। प्रेक्षक शिवाकान्त सुरेन्द्र राम ने जगह-जगह रूककर सेक्टर मजिस्ट्रेटो और भ्रमण कर रही प्रेस टीम से कुशल क्षेम पुछते हुए मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर गड़ाये रहे। आयुक्त सिंह एवं डीआईजी लक्ष्मी नरायण ने जनपद के विकास खण्ड कप्तानगंज, विक्रमजोत, दुबौलिया एवं बहादुरपुर के विभिन्न बूथों का सधन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से फीड बैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

 

102_3435 102_3439