अग्रसेन जयंती पर रक्तदान शिविर का 18 को उद्घाटन करेंगे सलाहकार देव

0
1263

अग्रसेन जयंती पर रक्तदान शिविर का 18 को उद्घाटन करेंगे सलाहकार देव
चंडीगढ़ :16 अक्तूबर : आरके शर्मा राज / करण शर्मा /एनके धीमान ;— अग्रवाल सभा (रजि०) चंडीगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन का 5139वाँ जयन्ती समारोह 18 अक्तूबर 2015 को अग्रवाल भवन, सैक्टर 30-ए, चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा।
सभा के महासचिव सुनील गुप्ता ने बताया कि
इस अवसर पर 18वें रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ चंडीगढ़ के सलाहकार श्री विजय कुमार देव आईएएस करेंगे । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ के गृह सचिव श्री अनुराग अग्रवाल करेंगे तथा पंचकुला के विधायक · श्री ज्ञानचन्द गुप्ता तथा चंडीगढ़ के वरिष्ठ उप-महापौर श्री राजेश गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे ।
गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर अग्रवाल समाज के उत्थान तथा सामाजिक गतिविधियों में शामिल प्रमुख समाजसेवियों तथा अग्रवाल समाज के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने सम्पूर्ण अग्रवाल समाज को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ ·कर भाग लेने तथा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की ।