अदालत के सुरक्षा घेरे को तोड़ फरार हुआ भगौड़ा काबू, आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के तहत 9 मामले दर्ज,

0
1417

बरनाला, 3 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) जिला पुलिस के पीओ स्टाफ ने अदालत के सुरक्षा घेरे को तोड़ फरार हुए भगौड़े को लुधियाना जेल से प्रोटैक्शन वारन्ट पर बरनाला अदालत में लाकर
पेश कर दिया है। जहां माननीय एसीजेएम की अदालत ने आरोपी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी के बारे में मालेरकोटला के किसी घुद्दू गैंग से संबंध होने की पुष्टि भी की गई है।
यह बताया मामला:-पुलिस के पी.ओ. विंग के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह
उर्फ गुनी पुत्र बाबू राम जिसके खिलाफ थाना धनौला में धारा 307/336/148/149 आईपीसी 25/54/59 आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्दमा नंबर 72/१४ दर्ज किया गया था, के आधार पर गिरफतार कर 8 अप्रैल 2017 को एसीजेएम जरनैल सिंह की माननीय अदालत में पेश किया जाने वाला था। जहां गगनदीप सिंह पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ फरार हो गया था। जिसके खिलाफ राज्यभर में विभिन्न थानों में लूटपाट, नशा तस्करी, अस्ला एक्ट व मारपीट की धाराओं समेत 9 मुकद्दमें दर्ज हैं। जिनमें जिला बरनाला की पुलिस द्वारा ६ मुकद्दमें, धनौला, पटियाला और जिला जिला लुधियाना के समराला थाना में 1-1मुकद्दमें दर्ज हैं।