अदिति ने भेदभाव से परे रहकर मनाया सब संग जन्मदिन

0
1388

अदिति ने भेदभाव से परे रहकर मनाया सब संग जन्मदिन
चंडीगढ़ ; करण शर्मा /एनके धीमान ;—–सेंट स्टीफन स्कूल की मेधावी स्टूडेंट अदिति शर्मा ने अपना 15वां जन्म दिन पिछले साल की भांति इस बार भी अपने परिवार के साथ न मनाते हुए समाज के अन्य बच्चों के साथ भेदभाव पक्षपात जातपात और अमीर गरीब के दायरों को नकारते हुए ख़ुशी से मिलजुल कर मनाया ! अदिति का मानना है कि अमीर तो रोज ही अकेले एन्जॉय करते हैं अच्छी बात तो तब है जब आप अपनी ख़ुशी में सब को बराबर जानकर शरीक करते हैं ! इस मौके पर अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा के आलावा काफिला इंडिया फाउंडेशन की संचालिका प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल और सेवा निवृत आईएफएस सुरिंदर सिंह और शहर व् कलोनी के बच्चे मिलकर एन्जॉय किया ! बच्चों ने खूब डांस किया मस्ती की और इक दूजे को क्रिसमस की मुबारिकवाद दीं ! बच्चों ने आपस में खूब फोटो खिंचवाईं और हँसते हुए पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी उनके जन्मदिन की मुबारिकवाद दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की ! आईएफएस सुरिंदर सिंह ने बच्चों को आज के दिन सिख धर्म के प्रवर्तक के पुत्रों को ही नहीं बल्कि समूचे परिवार को धर्म के लिए कुर्बान करने की भी जानकारी दी ! मोनिका ने आज तुलसी माँ सरूपी पौधे की पूजा का महत्व बताया !