अन्र्तविद्यालयी प्रतियोगिता में बच्चों ने मारी बाजी

0
1501

0 जीडी गोयंका स्कूल में हुई नृत्य, संगीत गायन, तैराकी,स्केटिग प्रतियोगिताऐं
फिरोजाबाद। जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में एम्बिल्स- 2015 में अन्र्तविद्यालयी प्रतियोगिता के अन्र्तगत कला, नृत्य, संगीत गायन, तैराकी तथा स्केटिग की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमंे आगरा तथा फिरोजाबाद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। विभिन्न गतिविधियों में नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों के लिय कलर प्रतियोगिता, कक्षा तीन से पाँच तक के बच्चों के लिए ड्राइंग एण्ड पेंटिग तथा कक्षा छः से आठ तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता हुई । कक्षा पाँच से नौ तक के विद्यार्थियों के लिए वेस्ट मेटेरियल से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करना तथा नृत्य प्रतियोगिता शमिल थी। तैराकी संगीत गायन और स्केटिग जैसे खेलों की प्रतियोगिता तथा पुरूस्कार वितरण के बाद समापन समारोह हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कला प्रतियोगिता के टाइनी टौट्स वर्ग में इशानी चतुर्वदी- ऐडीफाई वल्र्ड स्कूल फिरोजाबाद, सब-जूनियर वर्ग में भूमि बंसल किड्स कोर्नर स्कूल फिरोजाबाद, जूनियर वर्ग में श्रेष्ठा पाण्डे ऐडीफाई वल्र्ड स्कूल फिरोजाबाद, सीनियर वर्ग में प्रतिक्षा पालीवाल किड्स कोर्नर स्कूलफिरोजाबाद प्रथम रहे। रंगोली प्रतियोगिता में जयति पचैरी माॅऊंट लिट्रा स्कूल प्रथम रही। संगीत गायन प्रतियोगिता के सब-जूनियर वर्ग में मुशाब्बिर खाँन, जूनियर वर्ग में मिनी उपाध्याय किड्स कोर्नर स्कूल, फिरोजाबाद प्रथम रहे। वेस्ट मेटेरियल से विभिन्न कलाकृति प्रतियोगिता के सब-जूनियर वर्ग में आर्यन जादौन और जूनियर वर्ग में अभिनव यादव ऐडीफाई वल्र्ड स्कूल, फिरोजाबाद प्रथम रहे। स्केटिग प्रतियोगिता में मो0 सामिद, याशवी, करन, भुवनेश, प्रिव्यू सिंह, अनूजा तिवारी, भरगावी, रूशील वर्मा, ज्योति रोहत्गी, अखण्ड, प्रियांश, अयूष, भानू, सार्वी, कुमकुम, अंलकृति, स्नेह, प्रियांशी मिततल, यश शर्मा, यश यादव, अर्यन गुप्ता, मनू, वैष्णवी, स्नेह यादव प्रथम रहे। बच्चों की सफलता के लिए विद्यालय के संस्थापक मनोज गोयल के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा प्रकाश ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।