अभय चौटाला की बढती लोकप्रियता को देखकर बौखलाए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज : सावन

0
1558

कैथल, 4 नवम्बर (कृष्ण प्रजापति): प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आए दिन अनाप-शनाप बयानबाजी मे जुटे हुए है जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य हालात दयनीय है। आए दिन ङेगू के बढ़ रहे प्रकोप से मरीजों की जान जा रही हैं और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ट्विटर-ट्विटर और उल्टी बयान देकर मिडिया मे बना रहना  चाहते हैं। उक्त आरोप युवा इनेलो नेता सावन पबनावा ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में  डॉक्टरो की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन सरकार के मंत्री अथवा मुख्यमन्त्री का कोई बयान नहीं आया। जबकि मामला सीएम सिटी से जुड़ा हुआ था और लोकसभा सांसद अश्वनी चोपड़ा भी अस्पताल के दौरे पर थे। इससे ज्यादा सरकार की किरकिरी क्या होगी कि एक सामान्य लैब संचालक और डॉक्टर के मन में सरकार और सांसद नाम का कोई भय नहीं है। प्रदेश में हर हफ्ते दर्जनो ङिलीवरी ऑटो, बाथरूम या कही दूसरे स्थानो पर हो रही है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, जिनका  खुद का स्वास्थ्य खराब है वे केवल राहुल गांधी, गुजरात, कुत्तों और ट्विटर में उलझे हुए हैं। सावन ने मांग करते हुए कहा कि उनको मंत्री पद से हटाना चाहिए और जो ओछी टिप्पणी विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के खिलाफ अनिल विज ने की है उसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मागनी चाहिए। इस मौके पर कई इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।