अवैध खनन की जांच के लिए आई शासन की टीम

0
1539

0 हाईकोर्ट के आदेश पर आयी4 सदस्यीय टीम
0 विनोद यादव ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी
फिरोजाबाद। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध खनन की जांच के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर शासन स्तर पर बनाई गई 4 सदस्ीय टीम ने आज दिखतौली मौजा एवं आसपास की जमीनों का मौके पर जाकर मुआयना किया। टीम ने मौके पर वादी को साथ लेकर जमीनों की पैमायश भी कराई।
शिकोहाबाद क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की शिकायत करते हुए विनोद कुमार यादव ने हाईकोर्ट में कुछ माह पूर्व पीआईएल दाखिल की थी। इसके बाद र्कोअ ने शासन को इसका संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर अवैध खनन की जांच करने का आदेश दिया था। आज शनिवार को शासन द्वारा बनाइ्र गई चार सदस्यीय टीम प्रभारी अधिकारी डा. रंजीत कुमार दलेला के नेतृत्व में यहां पुहंची। इसके साथ ही टीम ने शिकायत करता विनोद कुमार एवं स्थानी अधिकारियों के साथ मिलकर इसकी जांच के लिए निकले। सबसे पहले टीम ने दिखतौली गांव में जाकर तालाब एवं अन्य जमीन का मौका मुआयना किया। इसके उपरांत टीम नगला पौहपी रोड पर बने चरागाह की जमीन, जिस पर अवैध खनन की शिकायत की गई थी, पर पहुंची। यहां पर टीम ने जमीन की पैमायश कराई। टीम प्रभारी डा. दलेला ने कहा कि जांच की जा रही हे तथा डाटा तैयार कर यह देखा जायेगा कि यहां पर पहले खनन हुआ था। इस पर क्या कार्यवाही हुई। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उनकी टीम ने शिकायत के अनुसार सरकारी जमीनों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। जांच टीम में डा. दलेला के अलावा सर्वक्षक दिनेश कुमार, डा. एदल सिंह, जिला खनन इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, तहसीलदार रामनारायण वर्मा व कानूनगो कृपाल सिंह यादव साथ थ।