अशोक लेलैंड कम्पनी के खिलाफ दिया धरना , मांगे न माने जाने पर पंजाब स्तर पर करंगे पर्दशन,

0
1478

अमृतसर 29 दिसम्बर (धर्मवीर गिल ) अमृतसर के सिटी सेण्टर में शाह ट्रांसपोर्टर्स और उनके साथीयो की और से अशोक लेलैंड कम्पनी के खिलाफ उनके ऑफिस के बाहर जम कर धरना पर्दशन किया गया इस अवसर पर शाह ट्रांसपोर्टर्स ने बताया की उन्होंने व् उनके साथीयो की और से अशोक लेलैंड कम्पनी के करीब 10 ट्रक खरीदे गये थे नए ट्रक जिन में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी कम्पनी की तरफ से ट्रकों को ठीक न किये जाने के कारण उन्होंने यह धरना लगाया उन्होंने बताया की अगर उनकी मांगे कम्पनी ने ने मांगी तो वह पंजाब स्तर पर कम्पनी के खिलाफ पर्दशन करंगे