ग्वालियर।26दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] शहर के नामचीन इमारतें सिल्वर स्टेट विंडसर हिल, गुलमोहर गार्डन, ग्रीन गार्डन आदि कई इमारतों में 40 से 80 लाख खर्च कर लोगों ने फ्लैट लिये हैं, लेकिन इन इमारतों में सुरक्षा के प्रबंध निर्माताओं ने नहीं किये हैं। जिससे हादसा होने पर ही सुरक्षा प्रबंध याद आते हैं। गुलमोहर सिटी में 15 लाख की चोरी के बाद एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, उन्होंने देखा कि कैमरे नहीं लगे थे, जो लगे थे बो बंद थे, इस पर उन्होंने प्रबंधन को कसा और गार्ड की भी व्यवस्था लचर थी। यही हाल सिल्वर स्टेट, गुलमोहर गार्डन, ग्रीन पार्क और अन्य प्रमुख कॉलौनियों में हैं, आग बुझाने के उपकरण ऊपरी मंजिलों पर पहुंचने के लिये साधन नहीं बनाये गये हैं, कभी भी हादसा होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्वालियर।26दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] शहर के नामचीन इमारतें सिल्वर स्टेट विंडसर हिल, गुलमोहर गार्डन, ग्रीन गार्डन आदि कई इमारतों में 40 से 80 लाख खर्च कर लोगों ने फ्लैट लिये हैं, लेकिन इन इमारतों में सुरक्षा के प्रबंध निर्माताओं ने नहीं किये हैं। जिससे हादसा होने पर ही सुरक्षा प्रबंध याद आते हैं। गुलमोहर सिटी में 15 लाख की चोरी के बाद एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया, उन्होंने देखा कि कैमरे नहीं लगे थे, जो लगे थे बो बंद थे, इस पर उन्होंने प्रबंधन को कसा और गार्ड की भी व्यवस्था लचर थी। यही हाल सिल्वर स्टेट, गुलमोहर गार्डन, ग्रीन पार्क और अन्य प्रमुख कॉलौनियों में हैं, आग बुझाने के उपकरण ऊपरी मंजिलों पर पहुंचने के लिये साधन नहीं बनाये गये हैं, कभी भी हादसा होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।