कोटकपूरा 8 अक्तूबर आंगनवाड़ी मुलाजम युनियन की तरफ से आज जिला प्रधान कृष्णा देवी औलख की किला रोड़ में विशाल रोष रैली की गई और केंदर कमेटी के सवागत पर की गई इस रैली को सबोधन करते हुए कृष्णा देवी औलख ने कहा कि पंजाब और केंदर सरकार आगनवाड़ी वरकरों को निगुना मान भत्ता देकर उनका आर्धिक शोशन कर रही है उन्होंने केंदर सरकार से मांग की वरकरों और हैलपरों को कम से कम उजरता में लाकर वरकरों को 20 हजार रुपए और हैलपर को 10 हजार रुपये प्रति महीना भत्ता दिया जाए पंजाब सरकार अपने वायदे अनुसार वरकर का 500 और हैलपर का 250 रूपए हर साल बढ़ावा करे मिन्नी आंगनवाड़ी सैंटरों को पूरा दर्जा दिया जाए वरकरों और हलपरों को अनेक महीना मैडिकल छुट्टी दी जाए और गर्मीयों और सर्दीयों की छुट्टियां भी सरकारी स्कूलो के जैसे की जाए इस दौरान श्री मति औलख और समुह बुलारियों ने जैतो में हुए मासूम युवहाज अगवा काड़ की जोरदार निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की कि बच्चे को सही सलामत खोज के मां बाप को सौंप दिया जाए इस मौके पर गुरमीत कौर दुबड़ीखाना, संतोश कौर बरगाड़ी, गुरदीप कौर कोटसुखीया और सरबजूत कौर बाहिबल कला भी उपस्थित थे
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार
कोटकपूरा 8 अक्तूबर आंगनवाड़ी मुलाजम युनियन की तरफ से आज जिला प्रधान कृष्णा देवी औलख की किला रोड़ में विशाल रोष रैली की गई और केंदर कमेटी के सवागत पर की गई इस रैली को सबोधन करते हुए कृष्णा देवी औलख ने कहा कि पंजाब और केंदर सरकार आगनवाड़ी वरकरों को निगुना मान भत्ता देकर उनका आर्धिक शोशन कर रही है उन्होंने केंदर सरकार से मांग की वरकरों और हैलपरों को कम से कम उजरता में लाकर वरकरों को 20 हजार रुपए और हैलपर को 10 हजार रुपये प्रति महीना भत्ता दिया जाए पंजाब सरकार अपने वायदे अनुसार वरकर का 500 और हैलपर का 250 रूपए हर साल बढ़ावा करे मिन्नी आंगनवाड़ी सैंटरों को पूरा दर्जा दिया जाए वरकरों और हलपरों को अनेक महीना मैडिकल छुट्टी दी जाए और गर्मीयों और सर्दीयों की छुट्टियां भी सरकारी स्कूलो के जैसे की जाए इस दौरान श्री मति औलख और समुह बुलारियों ने जैतो में हुए मासूम युवहाज अगवा काड़ की जोरदार निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की कि बच्चे को सही सलामत खोज के मां बाप को सौंप दिया जाए इस मौके पर गुरमीत कौर दुबड़ीखाना, संतोश कौर बरगाड़ी, गुरदीप कौर कोटसुखीया और सरबजूत कौर बाहिबल कला भी उपस्थित थे
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार