आई एस आई एस का नाम लेकर 10 लाख की माग रहा था फिरौती फेक प्रूफ दे लिया था सिमकार्ड

0
1426

12 अक्टुबर (सन्तोष पाठक ) लुधिआना गुरदीप सिंह जो माडल टाउन एरिये का रहने वाला उसको
उस समय बहुत अचम्भा हुआ जब किसी अनजान आदमी का मैसेज उसके फोन पे आया जो
की सही और साफ़ सब्दो में लिखा था की 10 लाख की रकम फिरौती में नहीं दी गई तो उसकी दोनों
बेटियों को जान से मार देगा टाइम रहते इस सन्देश को पुलिस के उच्च अधिकारियो तक वो पहुचाया और फिरौती मांगने वाले दोषी को उसका नम्बर साइबर सैल के ट्रैस पे लगा के गिरफ्तार कर लिया गया उसने आई एस आई एस नाम सिर्फ अपना साख कायम करने के लिए किया था और कुछ नहीं