आईजी इंटेलीजेंस ने डीएसबी व एसबी का किया निरीक्षण।

0
1438

ग्वालियर।23दिसम्बर[ सीएनआइब्युरो] आईजी इंटेलीजेंस सोनाली मिश्रा ने ग्वालियर पहुंचकर करीब साढ़े तीन घंटे डीएसबी व एसबी का निरीक्षण कर अधिकारियों से पूछा कि सेवा नगर में क्यों बिगड़े थे हालात। निरीक्षण में आईजी ग्वालियर आदर्ष कटियार और एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा भी साथ थे। कोतवाली थाने का भी उन्होंने निरीक्षण किया। और अंचल में राजनैतिक दलों की स्थिति तथा खुफिया विभाग के रिकॉर्ड की भी जांच की। जिला विषेष शाखा में रिकॉर्ड अपडेट मिलने पर आईजी मिश्रा ने स्टॉफ की पीठ थप-थपाईsp - Copy