आखिर क्यों मांगी हरभजन सिंह ने शादी के बाद मिडिया कर्मियो से माफ़ी?

0
1413

अमृतसर 29 अक्टूबर(धर्मवीर लाली)क्रिकेट जगत के मसहूर गेंदबाज हरभजन सिंह भज्जी और गीता बसरा की शादी सोशल मीडिया पे खूब वाह वाही बटोरी आज जब क्रिकेट जगत के गेंदबाज हरभजन सिंह भज्जी अभिनेत्री गीता बसरा से शादी कर के डोली ले कर आपने घर पहुचे तो वहा मजूद पत्रकारो ने कवरेज करनी चाही तो भज्जी के बाउंसरों दादागिरी करते हुए  पत्रकारो पे हमला कर के उनके कैमरे छीन लिए,जब पत्रकारो ने इसपे रोष किया तो हरभजन सिंह खुद घर से बाहर आये और मिडिया कर्मियो से माफ़ी मांगी, पर पत्रकार नहीं माने, मौके पे पहुची पुलिस ने मामला शांत करना चाहा पर पत्रकारो ने मिडिया पे हुए हमले के एवज में बाउंसरों के खिलाफ करवाई की मांग की,बाद में पुलिस ने भज्जी के बाउंसरों के खिलाफ मिडिया ने मामला दर्ज करवाया- :-सूत्र रिपोर्ट