दिल्ली 27 (सी इन आई ) गुरदासपुर में हुए आंतकी हमले की मिली रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद आज गुरदासपुर में आतंकियों ने फिर एक बड़ा हमला किया। माना जा रहा है कि कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में आए लश्कर के आतंकियाें ने एक ढाबा मालिक की कार छीन ली और उस पर सवार होकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दीनानगर थाने में घुस गए। इस आतंकी हमले में गुरदासपुर के एसपी [D] बलजीत सिंह शहीद हो गए। बलजीत सिहं के सिर में गोली लगी थी। हमले में दो आतंकियों सहित 14 लोग मारे गए हैं। मिली जानकारी अनुसार उन आंतकियो के रास्ते में जो भी आया
उसे गोली मार दी। इससे पहले उन्होंने कटरा जा रही एक बस पर भी गोली चलाई जिसमें एक आदमी मारा गया और सात घायल हो गए। आर्मी के स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। करीब तीन घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी में अब तक 8 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। इनमें एक आतंकी भी शामिल है। पूरी जम्मू सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले में नौ लोगों के साथ गुरदासपुर के एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह भी शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उनके सिर में गोली लगी थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के बाद कहा कि भारत सरकार ऐसे हालात से निपटने में सक्षम है। जितेंद्र सिंह ने यहां मीडिया को बताया कि यह क्षेत्र काफी समय से संवेदनशील रहा है। यहां पहले भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की रपटें मिलती रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय हमले पर करीब से नजर बनाए हुए है और ‘भारत सरकार इस तरह के हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।’
हमले के बाद संवाददाताओं से बातचीत में रिजिजू ने कहा कि उन्होंने पंजाब के पुलिस प्रमुख से बात की है, जिन्होंने उन्हें बताया कि किसी को भी बंधक नहीं बनाया गया है।
हमले को ‘गंभीर’ करार देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि चूंकि हमला गंभीर है और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है, हम इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियों का खुलासा फिलहाल नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। हर कोई सतर्क है। यदि आवश्यकता हुई तो कोई भी और हर कोई घटनास्थल के लिए रवाना होगा।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और सेना के जवानों ने दीनानगर में आतंकवादियों के खिलाफ साथ मिलकर अभियान शुरू कर दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के दीनानगर शहर में हुए आतंकवादी हमले को ‘कायरतापूर्ण’ करार दिया। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि हम पंजाब में मासूम लोगों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की पुरजोर निंदा करते हैं।
उन्होंने लिखा, “हम पंजाब के लोगों के साथ हैं और आशा करते हैं कि गुनहगार जल्द पकड़े जाएंगे।”