आदिवासियों की लड़ाई लड़ रहे, पत्रकार बेचेन पर लगाया दुष्कर्म का आरोप।

0
1281

ग्वालियर।१० दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो]  षिवपुरी के बम्हारी थाना क्षेत्र की एक आदिवासी महिला ने सहरिया क्रांति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन पर 06 दिसम्बर को दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये, आवेदन एसपी मोहम्मद युसुफ कुरेषी के नाम दिया है। आवेदन में महिला का कहना हैं कि 06 दिसम्बर को सहरिया क्रांति के कार्यक्रम में आमंत्रित करने को लेकर संजय बेचैन उसके घर आये थे, उस समय घर पर कोई नहीं था। इस दौरान संजय बेचैन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बताने पर धमकी भी दी। बेचैन पर लगाये गये इस आरोप के बाद एसपी मोहम्मद युनुस ने मामले की जांच महिला डेस्क को सौंप दी है। पुलिस जांच के बाद ही मामला दर्ज करने की बात कह रही है। पिछले कई दिनों से फोरलेन निर्माण कर रही दिलीप बिल्डिकोन कंपनी जो प्रदेष की सत्ता से जुड़ी बताई जाती है, के द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन का विरोध संजय बेचैन आदिवासियों के साथ कर रहे थे। और यह आरोप उसी विरोध के खिलाफ रचा गया षड़यंत्र है। पूर्व में भी प्रदेष के ग्वालियर जिले में पत्रकारों पर प्रताड़ना के मामले झूठे दर्ज हुये हैं, जो सालों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं। पत्रकारों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ताकि पत्रकार प्रताड़ित न हों