आपार जनसमूह दो घंटे हाईवे मुख्य मार्ग पुलिस व्यस्था रही फेल रुके हुये वाहनों मे फँसे रहे यात्री लोग

0
1554

अलीगढ़ खैर 3 नवम्बर (लक्ष्मण सिंह राघव) अलीगढ़.खैर नगर पालिका परिषद के प्रबल दावेदारों मे शुभार संजीव अग्रवाल अथाह जनसमूह के साथ तहसील परिसर मे अपना निर्दलीय नामकान किया वही अनाज मंडी से जलूस के रुप मे सेकडों बाइक सवार हजारो पेदल समर्थको के साथ अपने आवास पर माता पिता बहनों ने तिलक कर जीत का आशीर्वाद दिया यहाँ से तहसील परिसर नामकान के लिये रवाना हुये उपजिलाधिकारि चुनाव अधिकारी जुगेँद्र सिंह के समक्ष नामांकन किया नामांकन करते संजीव अग्रवाल