आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत ने पंजाब में पार्टी को जो सफलता दिलाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता विनोद कुमार

0
1450

लुधियाना 20 अगस्त (सी एन आई) आम आदमी पार्टी के खिलाफ भ्रस्टाचार में लिप्त अनेको भाजपा कांग्रेस व् अन्य राजनैतिक दल व् बिकाऊ मिडिया जितना चाहे झूठा प्रचार कर ले लेकिन देश के हर नागरिक के दिलो आम आदमी पार्टी ने में कड़ी मेहनत लगन व् सेवा के साथ किये जा रहे कार्यो को लेकर जो स्थान बनाया है उससे अनेको राजनैतिक गलियारों में खलबली से मच गई है आम आदमी पार्टी कार्यालय के निर्देशो पर दिल्ली से लुधियाना पहुंचे विनोद कुमार ने हल्का सेंटर के वार्ड नंबर 19,21 के बूथ  इंचार्ज की एक मीटिंग में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर रौशनी डालते हुए कहा भाजपा कांग्रेस व् अन्य राजनैतिक दल व् मिडिया जितना चाहे झूठा प्रचार कर ले लेकिन आम आदमी व् दिल्ली की जनता जानती है की केजरीवाल जी ने वोटो से नहीं लोगो के दिलो और विस्वाश को जीत कर जो सरकार बनाई है उस जनता के विस्वाश को वो कभी भी अब टूटने नहीं देंगे संगठन की मजबूती पर विनोद जी ने कहा समय की कमी के कारण पार्टी में सभी कार्यकर्त्ता को आपने आपने स्तर पर कार्य करने की जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसी के चलते कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत ने पंजाब में पार्टी को सफलता दिलाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता अब पार्टी ने संगठन की मजबूती को लेकर शुरू किये जा रहे कार्य व् सदस्य्ता अभियान को लेकर वर्ष 2017 की तैयारियों की शुरआत कर दी है जिस के लिए पार्टी ने पंजाब के सभी जिलो में दिल्ली हाईकमान के निर्देशो पर भेजी जा रही टीम के द्वारा ही कार्य करने की जिम्मेदारी तय की जाएगी एक प्राइवेट कम्पनी के सर्वे के अनुसार पंजाब में कार्यकर्ताओ की एकता और उत्साह को देखते हुए इस आगामी विधान सभा चुनावो में आम आदमी पार्टी 100 से अधिक सीटो पर विजय प्राप्त करेगी इस अवसर पर पार्टी के सक्रिय व् युवा कार्यकर्त्ता अनिल आहूजा मनोज भाटिया  ,व् मोनू मल्होत्रा की और से रखी गई इस मीटिंग की सभी इलाका वासियो की और से भारी सराहना की जा रही है पार्टी के सक्रिय कार्यकर्त्ता स मनप्रीत सिंह व् पप्पी ने सभी कार्यकर्ताओ में कड़ी मेहनत भारी जोश व् उत्साह को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओ को हर परिवार को  साथ लेकर चलने व् दिल्ली सरकार के कार्यो को घर घर तक पहुंचाने पर जोर दिया इस अवसर शीतल कुमार,मोहित धीमान,एल आर अरोड़ा,कपिल शर्मा,विजय मल्होत्रा,दीपक मल्होत्रा, भी उपस्थित थे

DSC06277DSC06265 DSC06266 DSC06269 DSC06275
600