आम आदमी पार्टी के लोगो द्वारा सुखबीर के खिलाफ नारेबाजी की गयी मगर पुलिस द्वारा इन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

0
1272

16.11.2015  Moga Shot Virodh 009_0003

 

 

 

16 नवंबर ​​(​गुरदेव  भाम)पंजाब के उप मुख मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मोगा में पार्टी वर्कर्स से की अहम मीटिंग और पार्टी वर्कर्स को शांति बनाये रखने की अपील की, सुखबीर के पहुँचते है आम आदमी पार्टी के लोगो द्वारा सुखबीर के खिलाफ नारेबाजी की गयी मगर पुलिस द्वारा इन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

इस मौके पर सुखबीर ने कहा की जितनी देर हमारी सरकार है हम अमन शांति तरकी लाना चाहते है वो है जो 147 का राज लाना चाहते है और जितनी देर हमारी सरकार है और मै होम मिनिस्टर होने के नाते कहता हूँ की मै किसे नु खांसने/खंगन नही देना और जो पंजाब में 1 -2 महीने से जगह जगह पर बेअदबी हो रही है और हमारी सरकार की कोशिश है की जिन लोगो द्वारा यह घिनोनी हरकत की गयी है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाये और जिसने एह्सा किया वह इंसान नही जानवर है और जो घटना पिछले एक दो महीने से हो रही है यह पिछले 7 साल में क्यों नही हुई और यह सरबत खालसा कह रहे है वहा पर कांग्रेस पार्टी के एम.एल.ऐ स्टेज पर थे और यह लोग बस भर भर कर यहा से लेकर गए और यह लोग आपने आप को सच्चा सिख कहते है और हमे सिख नही मानते और 1984 में गांधी परिवार ने दंगे करवाये तब किसी का हाल जानने नही आये और अब चुनाव आ गए है तो राहुल गांधी लोगो का हाल जानने आ गया, सुखबीर ने कहा के अगली बार सरकार फिर हमारी बनेगी । और आने वाली 28 तारिक को अकाली दल की ज़िला मोगा में रैली होगी जिस दौरान 35 करोड़ रूपए विकास के लिए मोगा ज़िला को दिया जायेगा । और आने वाले समय में 120,000 नोक्रिया निकली जा रही है ।