आयुष विभाग: भर्ती में चल रही मनमानी।

0
1213

ग्वालियर।२१अक्तुबर [सीएनआई] व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने आयुष विभाग में पैरामेडीकल स्टाफ के लिये परीक्षा कराई। परिणाम घोषित हुये डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया। बाबजूद इसके अब तक प्रतीक्षा सूची से भर्ती करने का खेल चल रहा है। दवासाज, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व यूनानी विद्या में दवासाज, कंपाउडर आदि पदों पर यह भर्तियां ग्वालियर समेत प्रदेष के कई आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पतालों में की जा रही हैं। विज्ञापन में निकाली गई जगहों से ज्यादा लोगों को लेने का खेल चल रहा है। एक व्यक्ति ने पैसा लेकर भर्ती करने की षिकायत उच्च अधिकारियों को की है। जिसकी जांच चल रही हैmanmani