आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामला: सीबीआई ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर।

0
1605

ग्वालियर। १८दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] व्यापम के महाघोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने आरक्षक भर्ती घोटाले में 10 आरोपियों पर एक और एफआईआर दर्ज की है। केस पिंटू सिंह तोमर मुरैना, पुत्तू सिंह मुरैना, अमित सरकार लखनऊ, देषमुख यादव फिरोजाबाद, अनिल कुमार जाट, धीरज कुमार जाट मथुरा, रवि कुमार फिरोजाबाद, पीयुष कुमार फिरोजाबाद, बन्नी सिंह मथुरा तथा बृजकिषोर आगरा पर दर्ज किया गया है। 30 सितम्बर 2012 को 10 बजे रात विधिचंद धर्मषाला के सामने पड़ाव क्षेत्र में स्कॉर्पियो में बैठे जितेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, भूपेन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, कप्तान सिंह आदि परीक्षार्थियों के स्थान पर अगले दिन आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षक चयन परीक्षा में स्वतः और अन्य आरोपियों को बैठाकर उनका चयन कराये जाने की योजना बनाते हुये पकड़ा था। इस मामले में कुछ और राजनैतिक नेता भी जुड़े हुये हैं। जिनके बारे में खोजबीन जारी है।