आरटीआई की वर्षगांठ समारोह में मुख्यातिथि होंगे एडवाइजर देव

0
1354

आरटीआई की वर्षगांठ समारोह में मुख्यातिथि होंगे एडवाइजर देव
चंडीगढ़ ; 19 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रांत ;— आरटीआई चंडीगढ़ और सिटिजंस काउन्सिल फॉर ह्यूमन राइट्स एंड टैक्स ऐड सांझे तौर पर आरटीआई एक्ट बनने के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बीस अक्टूबर को एक बड़ा सेलिब्रेशन कर रहे हैं ! उक्त सेलिब्रेशन के बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रेजिडेंट डाक्टर सुशील गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 3–00 बजे बाद दोपहर के गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, सेक्टर दस में आयोजित होने वाले उक्त 10 वीं वर्षगांठ समारोह में बतौर मुख्याथिति प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव आईएएस शिरकत करेंगे ! शहर के जाने माने आरटीआई एक्टिविस्ट आरके गर्ग ने विशेष तौर पर आगे बताया कि समारोह राष्ट्र गान के साथ शुरू होगा ! नरेश गुलाटी सीआईसी हरियाणा स्टेट,मिसेज उर्वशी गुलाटी आई सी आई एएस व् रोशनलाल आईएएस एडिशनल चीफ सेक्रेटरी भी बतौर विशेष मेहमान शिरकत करेंगे !