इन्दौरा पुलिस ने की 20.70ग्राम हेरोइन एक युवक से बरामद

0
1439

इंदौरा 28 सितम्बर(गगन) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्दौरा पुलिस थाना के प्रभारी तिलक राज ने बताया की पिछली सुबह को पुलिस डमटाल के पास जब गश्त पर थी की इन्दौरा मोड़ के करीब एक युवक पुलिस को देखकर घबरा कर भागने लग पड़ा जिस पर पुलिस को उक्त युवक पर शक हुआ और काफी कोशिश के बाद पुलिस ने युवक को धर दबोचा जिस से तलाशी के दौरान उक्त युवक ओम प्रकाश सपुत्र हंस राज निवासी डमटाल से 20.70 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया जिसको पकरकर पुलिस इंदौरा थाना में लाया गया जिस पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है जिसको कल न्यायलय में पेश किया जायेगा।
थाना प्रभारी तिलक राज व् अतिरिक्त थाना प्रभारी चैन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है और कहा की आगे भी यह मुहीम जारी रहेगी।

व्ही डीएसपी नूरपुर मोहिन्दर सिंह मन्हास ने पुष्टि करते हुए कहा की क्षेत्र से नशे के कारोबारियों को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जायेगा।