इलाज के पर्चे मांगे तो डाॅक्टर ने पिटवाया।

0
1298

ग्वालियर।। 08सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो) दीनदयाल नगर निवासी पटवारी राजकुमार बरैया के बड़े भाई राजेन्द्र को तबीयत खराब होने पर सुयष अस्पताल में भर्ती कराया, तीन दिन इलाज के साथ ग्लूकोज चढ़ाया गया। चैकअप में शुगर आने पर पूंछा कि शुगर पैसेंट को ग्लूकोज कैसे चढ़ाई, इस पर विवाद होने पर और इलाज के कागज मांगे जाने पर डाॅ0 पंकज जैन ने साढ़े सात हजार का बिल पांच दिन को तो दे दिया पर कागज देने को मना कर दिया। ज्यादा कहने पर स्टाफ बुलाकर राजकुमार को पिटवाया और कपड़े फाड़ दिये, उसे बचाने दामाद जवाहर और ललिता पत्नी राजेन्द्र आये तो उनसे भी धक्का-मुक्की की। झांसी रोड़ थाना पुलिस में षिकायत की गई है। उधर डाॅ0 पंकज  ने षिकायतों को झंूठा बताया है।marpit