ए टी एम वाली बिल्डिंग में संदिग्ध व्यक्ति छुपे होने की अफवाह से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप ।

0
1493

 

जंडियाला गुरु  4 अक्तूबर (कुलजीत सिंह )आज करीब 12.30 बजे दुपहर को वाल्मीक चौक के पास एक्सिस बैंक वाली ए टी एम बिल्डिंग में किसी अज्ञात व्यक्ति होने की सूचना मिली जिसके चलते पुलिस चौकी इंचार्ज ए एस आई हरजीत पुलिस बल के समेत पहुंचे ।वहाँ पर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था ।लेकिन ए टी एम का अंदर वाला दरवाजा अंदर से लॉक था और ऊपर वाली बिल्डिंग को जाने वाला कोई रास्ता नहीं था ।पुलिस ने सीढ़ी मंगवाकर फिर ऊपर चढ़े तो देखा कि ए टी एम का सिक्योरिटी गार्ड मलकीत सिंह निवासी गाँव तखतूचक  सोया हुआ था ।जब पुलिस ने उससे पूछताछ  की  तो पता चला कि उसकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है और वह बिना वर्दी के था और ड्यूटी के टाइम पर सोया हुआ था ।बता दे कि इसी बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर भी एक कमरा है जो अंदर से लॉक था सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि इसकी चाबी बैंक वालों के पास होती है ।इस सर्च अभियान में पुलिस के हाथ कुछ नहीँ लगा लेकिन इस अफवाह से पुलिस प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मच गया ।दूसरे और देखा जाये तो जो सिक्योरिटी गार्ड का दिन में सोने का मामला सामने आया है उससे ऐसे लगता है कि ए टी एम की सुरक्षा राम भरोसे है ।