ए सी पी नार्थ अमृतसर के कार्यालय का होगा घेराव :जत्थेबंदियां

0
1488

 

जंडियाला गुरु 8 नवंबर (कुलजीत सिंह ):निर्पजीत कौर के खिलाफ कार्रवाई को देरी को लेकर आज जंडियाला में देहाती मजदुर सभा ,जम्हूरी किसान सभा,पंजाब त्रकशील सोसाइटी और आम आदमी पार्टी  ,ने अहम मीटिंग की ।इसमें जत्थेबंदियों ने कहा कि वह दीवाली के बाद निर्पजीत कौर के खिलाफ हो रही कार्रवाई में देरी को लेकर ए सी पी नार्थ का घेराव करेंगी ।इस का कारण स्पष्ट करते हुए देहाती मजदुर सभा के नेता निर्मल सिंह छज्जलवड्डी ने कहा कि हरप्रीत सिंह पुत्र जागीर सिंह का उसकी पत्नी निर्पजीत कौर के साथ इनकी कोठी जो कि अमृतसर में है को लेकर झगड़ा है । इसी मामले के संबंध में अदालत में भी केस चल रहा है ।पर निर्पजीत कौर अदालती कार्रवाई की परवाह किये बिना ही हरप्रीत सिंह के पिता जागीर सिंह पर कुछ माह पहले 4 व्यक्तियों द्वारा हमला करवाया गया था। उनमे एक के पास पिस्तौल भी थी । इसी झगडे दौरान जागीर सिंह की जानबूझ कर आरोपियों द्वारा पगड़ी भी उतारी गयी थी । इसकी शिकायत पुलिस चौकी मजीठा बाईपास को दी गई थी पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की थी ।इसके बाद पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत कमिशनर की दी गई जो ए सी पी नार्थ को मारक हुई । पीड़ित द्वारा पिछले दो तीन माह से लगातार चक्कर लगाये जा रहे है ।लेकिन आज तक कोई इंसाफ नहीं मिला ।उन्होंने ने कहा कि यदि जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो दीवाली के बाद ए सी पी नार्थ कार्यलय के बाहर अलग अलग जत्थेबंदियों द्वारा घेराव किया जायेगा ।इस मौके पर बख्शीश सिंह तलावां,जम्हूरी किसान सभा के पंजाब के नेता गुरमेज सिंह तिंमोवाल ,तरकशील सोसाइटी के नेता सतनाम सिंह ,आम आदमी पार्टी के नेता बलकार सिंह ,किसान संग्रश कमेटी के नेता संता सिंह ,निहंग सिंह ,कुलदीप सिंह ,दलजीत सिंह मालोवल ,अमरजीत सिंह गेहरी मंडी ,हरप्रीत सिंह व अन्य हाजिर थे ।