एक दर्जन से अधिक चोरी घटनाएं गुस्साए व्यापारियों ने जीटी रोड पर जाम किया ,चौकी प्रभारी को किया निलंबित

0
1616

कन्नौज  9 सितम्बर(सुरजीत सिंह): मानिमौ देर रात चोरों ने मेडिकल स्टोर और टेलीकाम दुकान का शटर तोड़कर हजारों की नकदीव लाखों काग माल चोरी कर लिया। इससे गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुबह जीटी रोड पर जाम लगाकर पुलिस चौकी में हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारियों और दुकानदारों का गुस्सा शांत हुआ। करीब एक घंटे बादजीटी रोड पर यातायात शुरू कराया गया।सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ में नेरा रोड पर मियागंज निवासी रवि कुमार का मेडिकल स्टोर है। इसीके पास गुखरू गांव निवासी अब्दुल की टेलीकाम की दुकान है। मंगलवार की देर रात चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ कर 15 हजार की नकदी व 50 हजार से अधिक कीमत की दवाइयां पार कर दी। जबकि अब्दुल टेलीकाम से चोरों ने 14 हजार रुपए और दो लाख केएंड्रायड मोबाइल उड़ा दिए। सुबह दुकानों के टूटे शटर व ताले देखकर दुकान मालिक सकते में आ गए। चोरी की घटनाओं के विरोध में दुकानदारों व व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड जाम करने के साथ पुलिस चौकी पर हंगामा करने लगे। व्यापारियों का कहना है कि बीते एकमाह में करीब एक दर्जन से अधिक चोरी घटनाएं हो चुकी है। पुलिस अब तक एक का भी खुलासा नहीं कर सकी। पुलिस रात में गश्त नहीं करती है, इससे चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है। मामले की जानकारी की लगतेही उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी करन ¨सह और कोतवाली प्रभारी भुल्लन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने जल्द से जल्द से चोरों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद करीब एक घंटे तक बाधित रहे जीटी रोड पर यातायात बहाल किया गया।चौकी प्रभारी को किया निलंबितएक ही रात में दो प्रतिष्ठानों पर हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मानीमऊचौकी प्रभारी सोबरन ¨सह निलंबित कर दिया। एसपी ने रात में गश्त न करने वाले आरक्षियों के खिलाफ जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं।जाम लगाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाईचोरी की घटनाओं के विरोध में जीटी रोड पर जाम लगाने और पुलिस चौकी में हंगामा काटने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर की गई वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस जाम लगाने वाले व उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है।