एक महिला से 40000 मिली ली शराब पकड़ने में सफलता हासिल

0
1229

 

इंदौरा 19 नवम्बर (गगन) ठाकुरद्वारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ते गांव बसंतपुर में एक महिला से 40000 मिली ली शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है चौकी प्रभारी राजिंदर कुमार ने बताया की सुबह 6,30 बजे अपनी पुलिस पार्टी क्व साथ गश्त पर थे उन्हें सुचना मिली की गांव बसंतपुर में एक महिला शराब का अवैध धंधा करती है पुलिस द्वारा जब वहा शापा मारा गया तो महिला से 40000 मि ली शराब बरामद की गई महिला की पहचान शिंदो देवी पत्नी अशोक कुमार गांव सुजानपुर तेह पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है जो की अब बसंतपुर में ही रहती है महिला के विरुद्ध केस दरज कर लिया गया है अतः उसे आज कोर्ट में पेश किया जाना है