एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

0
1271

ग्वालियर।१६दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] मध्य प्रदेश जिला कोषालय के क्लर्क को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कोषालय में पदस्थ बिल सेक्शन के बाबू एसएम सक्सेना निम्बालकर की गोठ निवासी एक युवक से डेढ हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे.

लोकायुक्त डीएसपी आरबी शर्मा ने बताया कि फरियादी अनूप खत्री से ई-रजिस्ट्री के लिए एक लाख बीस हजार रुपए के स्टांप लिये थे, लेकिन उस समय किसी कारण से रजिस्ट्री टल गई. जिसके बाद फरियादी को स्टाम्प का रिफंड वापस लेना था.
नियमानुसार दस प्रतिशत काट कर शेष राशि का अनूप खत्री को भुगतान होना था, लेकिन क्लर्क इस काम के लिए करीब एक माह से चक्कर लगवा रहा था. इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई.lokayut note red hand