एक ही मुद्दे की अपेक्षा अन्य क्षेत्र भी हों कवर।

0
1528

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] एनडीटीवी के एक्सपर्ट कृष्ण भट्टाचार्य ने सिंधिया स्कूल फोर्ट में तीन दिवसीय एडीटर काॅन्फ्रेंस में रिपोर्ट की बारीकियां बताते हुये कहा कि खबर से ही किसी रिपोर्टर की पहचान बनती है, लेकिन उसे पूरी सत्यता के साथ लिखा जाना चाहिये किसी एक ही विषय या क्षेत्र पर फोकस नहीं करना चाहिये। कष्मीर के अलावा लदाख लेह तथा हरियाणा में खाप पंचायत के अलावा और भी खबरें होती हैं। परंतु उन्हें महत्व नहीं मिलता।sindhiya school