एकजुटता से ही शक्तिषाली होगा वैष्य समाज: समीक्षा गुप्ता।

0
1222

ग्वालियर।25 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) पूर्व महापौर ग्वालियर समीक्षा गुप्ता ने डबरा में तिवारी मैरिज हाउस में वैष्य महा सम्मेलन के शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुये कहा कि यदि हम एकजुट हो जाते हैं तो हमारा समाज शक्तिषाली होगा और अलग-अलग होंगे तो कमजोर हो जायेंगे। समाज के अलग-अलग घटकों को एकसूत्र में बांधकर वैष्य महासम्मेलन आयोजित किया है। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि मैं सबसे बड़ा उदाहरण हूँ, ग्वालियर जैसे बड़े शहर की महापौर होना गर्व की बात है। मेरे परिजनों ने मुझे सहारा दिया और काम करने की प्रेरणा दी। आज में जिस जगह हूँ, मुझे गर्व होता है। विषिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाषी परसेंडि़या ने कहा कि अलग-अलग होकर समाज सेवा की बजाय जुड़कर संगठित होकर समाज सेवा करें, समाज के अलग-अलग घटकों को मिलाकर बनाया गया, वैष्य महा सम्मेलन समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छी शुरूआत है। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि अतिरिक्त महाधिवक्ता ग्वालियर खण्डपीठ हाईकोर्ट अरविंद दूदावत, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, आरएसएस के प्रांत प्रचारक उमाषंकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नाथूराम गुप्ता, गल्ला व्यापार एसोसियेषन के अध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता, प्रदेष अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, शषिभूषण सिंघल, हरीषंकर बिलैया, विनोद नीखरा, कार्यक्रम संयोजक अतित डेंगरे, महिला मंडल अध्यक्ष उमा छिरौल्या, अनिल कुमार जैन, श्रीमती गीता गांगिल, स्वेता नीखरा, विद्या गर्ग, राधा गुप्ता, रीता कंदेले, अर्चना अग्रवाल, विकास गुप्ता, दीपेष अग्रवाल, दीपक जैन, बृजमोहन अग्रवाल, कमल नीखरा आदि उपस्थित थे। शपथ ग्रहण अनिल जैन भाजपा नेता ने दिलाई, समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।sameechha gupta 2