एग्जिबिशन ग्राउंड में सज कर बिखरी है हिमाचली वस्त्रों की छटा

0
1293

===
एग्जिबिशन ग्राउंड में सज कर बिखरी है हिमाचली वस्त्रों की छटा
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /गगनदीप सिंह ;—-स्थानीय सेक्टर 34 स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में दस दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश अपनी वस्त्रों की छटा बिखेरने के लिए अपने कारीगरों, बुनकरों और परम्परागत पोशाकों के विक्रेता अपने अपने स्टाल सजा चुके हैं ! याद रहे स्थानीय लोगों खास कर सर्दी के मौसम में गर्म वस्त्रों के शौक़ीन ग्राहक इसका बेसब्री से सालभर इंतजार करते हैं ! कई दर्जनों बुनकरों और अन्य वस्त्र इंडस्ट्री से जुड़े कारीगरों ने अपने हुनर की प्रदर्शनी सजाई है ! पंचकुला कालका परवाणु और डेराबस्सी जिरकपुर और मोहाली नालागढ़ से दूरदराज
के क्षेत्रों से उपभोगता और मेले के शौक़ीन दर्शक उत्सुकता से आते हैं ! उक्त प्रदर्शनी के आयोजक संजय मित्तल ने बताया कि 25 हिम बुनकर, स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में शिरकत कर रहे हैं ! हर स्टाल पर उम्दा डिजाइनिंग वाले लेटेस्ट वस्त्रों की खेपें सजी हैं ! उक्त हैंडलूम प्रदर्शनी का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्टेट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन फेडरेशन ने किया है !
=====================================================================
हिमबुंकरों के 25 में से एक स्टाल पर पहाड़न युवती पहाड़ी टोपी प्रदर्शित करती हुई –करण शर्मा ​