एटीएम में चोरी का प्रयास।

0
1350

ग्वालियर। (सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 चोरों ने इन्दरगंज थाना क्षेत्र के भैंसमंडी पुल के पास स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम में पुलिस गष्त के दौरान पुलिस को धता बताते हुये एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हो सके। चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिये एटीएम बूथ में और स्क्रीन के ऊपर लगे कैमरे को तोड़ दिया। सुबह घूमने वाले लोगों ने घटना देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में बैंक अधिकारियों ने पहुंचकर देखा तो 7 लाख रूपये सुरक्षित मिले।