एसएसपी की तरफ से कर भला हो भला प्रेस क्लब का नए साल का कैलेंडर लांच किया ,

0
1563

कोटकपूरा 21 जनवरी (सुनील जिंदल) कर भला हो प्रेस क्लब के प्रधान शुभाषग मेहता की प्रधानगी हेठ जिल्ला पुलिस मुखी डॉ.नानक सिंह हप्स भादर सिंह,दसप कोटकपूरा मानविंदर वीर सिंह ने अपने पवित्र हाथो से क्लब की तरफ से त्यार किये गए कैलेंडर का लॉन्चिंग किया इस मोके पर एसएसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा के कर भला हो भला प्रेस क्लब की तरफ से पहले भी कई अनेके समाज सेवाओ में योगदान दिया है अब भी 2018 नए साल का कैलेंडर रिलीज़ करकर लोगो को अच्छी सहूलियत प्रदान की है इस मोके पर क्लब के प्रधान शुबाष मेहता, शाम लाल अरोरा,सुनील जिंदल ,गुरप्रीत ओळख आदि और भी पत्रकार शामिल थे.