एसडीएम ने पकड़े ओवरलोड डम्फर।

0
1503

ग्वालियर। 08 सितम्बर (सीएनआई ब्यूरो)डबरा एसडीएम पंकज जैन ने जौरासी घाटी, बिलौआ, आरटीओ बैरियर के पास से अवैध रूप से काली गिट्टी एवं अन्य खनिज का ओवरलोड परिवहन करते हुये पकड़कर तहसील परिसर एवं बिलौआ थाना तथा डबरा थाने में रखवा दिये। पूर्व में हुई कार्यवाही में करीब डेढ़ दर्जन डम्फर पकड़े थे, उसके बाद करीब आधा दर्जन डम्फर और पकड़े गये, इससे अवैध परिवहन वालों में हड़कप मचा हुआ है। इसके अलावा तीन बजरी की ट्राॅली भी पकड़ी गई हैं।sdm dbr pankaj jain