एसपी ने पुलिस लाइन में लगाया दरबार।

0
1562

ग्वालियर।13 सितम्बर (सीएनआई) एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा ने पुलिस लाइन में जनता दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं को सुनकर निदान के निर्देष दिये। पुलिसकर्मियों के पहचान पत्र तथा क्वार्टरों के पास सफाई, पानी, बिजली की समस्या एवं स्वास्थ्य के लिये जल्दी फण्ड निकालने की समस्या जवानों द्वारा बताने पर एसपी ने संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देष दिये।sp hc misra 1 dres