ऐक्सिडेंट में दो की मौत

0
1182

कपूर्थला 18 जनवरी( सी एन आई) आज कपूर्थला के हल्का सुल्तानपुर लोधी के पास तेज़ रफ़्तार से एक मारुति वेगंनर कार बेक़ाबू हो कार सड़क के नज़दीक पड़ी ईंटों के डेर से जा टकराई जिसे चलते हुए कार में पाँच सवार लोगों से दो लोगों की मोके से मौत हो गई ओर तीन लोग गंबीर चोटें लगी जिसे तुरंत जालंधर हॉस्पिटल भर्ती करवाया
गोरतव बात है की सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले इक ही परिवार के पाँच लोग अपने ही काम के लिए कपूर्थला में गए थे ओर वापसी टाइम अपने घर आते वक़्त सुल्तानपुर लोधी के नक़दीक कार बेक़ाबू हो कर ईंटों के ढेर से टकरा गई ओर कार चालक महावीर सिंह की पत्नी ओर उनका बेटा की मोके से ही मौत हो गई ओर कार चालक महावीर सिंह ओर एक उनका बेटा ओर महावीर सिंह का पिता गंबिर ज़ख़्मी हो गए जिनको जालंधर रेफ़र कर दिया ओर मोके से पुलिस पहुँच कर तपतिश शुरू कर दी है