ऑटो सवार औरत से छीना पर्स ।

0
1335

 

जंडियाला गुरु 10 दिसंबर (कुलजीत सिंह )’सीमा पत्नी विनोद निवासी चंडीगड़ ने बताया कि वह कल रात करीब 8 बजे अमृतसर बस स्टैंड से सवार ऑटो नंबर पी बी 02 सी आर 5259 में सवार  होकर जंडियाला को आ रही थी ।उस ऑटो में कुछ और भी सवारियां थी ।जब यह ऑटो नेहर वाले तारां वाले पुल के पास पहुंचा तो उसमे तीन अज्ञात युवक सवार हुए जो ऑटो वाले को जगह जगह रोकने लगे तभी अचानक उन युवकों ने और से पर्स छीन लिया जिसमे करीब 3000 हज़ार रुपये और कुछ जरुरी कागज़ात थे । लुटेरे जाते जाते बच्चे की दूध वाली बोतल भी ले गए।पीड़ित द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस चौकी तारां वाला पुल को दे दी है।