औऱत के झांसे में आकर घर के नौकर ने किया लाखो की हेराफेरी

0
1308

13 अक्टुबर लुधियाना (सन्तोष पाठक ) दर्शन कौर पत्नी प्रेम सिंह मोहल्ला विकास नगर जो बहुत सालो से u s a में रह रही है और उनके पिता हरिदत्त भट्टी जो की घर में अकेले ही रहते थे अकेले रहने की वजह उनकी देख भाल करने के लिए एक नौकर चितरंजन मुखिया जो बिहार का रहनेवाला था उसे भी घर में रखा था नौकर जो परवीन कौर नामक औरत के झांसे में आकर दोनों मिल के दर्शन कौर के पिता से खर्चे के बहाने करीबदस लाख रुपये बैंक से चेक के जरिये निकलवा लिए और दर्शन कौर के नाम की पावर एटार्नी तुड़वा के दो प्लाट एक 627 वर्ग गज एक 100
गज पिंड जवद्दी में था उन्होंने मिल के वो भी बेच दिया चितरंजन अपनी रुपये समेत बिहार भागने की फ़िराक में था की ठीक मौके पे पुलिस ने तीन लाख पचास हजार नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया