कपूरथला के एस एच औ रैंक के अधिकारी ने परेशानी के चलते की ख़ुदकुशी,

0
1425

कपूरथला 19 जनवरी (निर्मल सिंह )जिला कपूरथला के पुलिस लाईन में तैनात एस एच औ रैंक के अधिकारी जसविंदर पाल पिछले डेढ़ दो महीने से लम्बी छूटी पर थे आज पुलिस लाईन कपूरथला में उन्होंने सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद 8. 30 बजे के करीब अपनी सर्विस रिवाल्वर स्टोर रूम से वापिस प्राप्त करने के बाद पुलिस लाईन कपूरथला में बने पुराने बाथरूम में जाकर अपनी कनपटी पर खुद गोली चलकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की जानकारी मिली इस घटना कर्म की जानकारी पुलिस लाईन कपूरथला के वी आर के ब्रांच एस एस पी दफ्तर में तैनात सवर्ण सिंह हैड कास्ट एवल ने दी उनके अनुसार जब वे सुबह 9 बजे के करीब अपना दफ्तर खोलने के बाद 11 बजे के आस पास बहर टहलते हुए बाथरूम के पास से गुजर रहा था तो मैने देखा कि कोई वयक्ति गिरा हुआ था पहले मैने सोचा की कोई शारबी अंदर गिरा होगा जब मैने पास जाकर देखा तो जसविंदर पाल खून से लथ पथ पड़ा देखा उनके के पास ही उनकी सर्विस रिवाल्वर पड़ी थी जिन की सुचना पुलिस के उच्च अधिकारियो को दी ! इस सारी घटना कर्म सबंधी एस पी हैड कवाटर जसकिरण सिंह ने मीडिया को दी-